एंड्राइड में अपग्रेड क्या हैं? What is upgrade in android?




नमस्कार दोस्तोने TechyRv में आपका स्वागत हैं और आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे की what is upgrade in android? यानि की एंड्राइड में अपग्रेड क्या हैं?
आप लोगों में से शायद बहुत लोग यह जानते होंगे की अपग्रेड या अपडेट का क्या मतलब होता हैं लेकिन शायद बहुत से लोग यह नहीं जानते की अपग्रेड कैसे करते हैं? आज के इस पोस्ट में हम इसी चीज़ के बारे में जानेंगे और मैं कोशिश करूँगा आपको अच्छी तरह से बताने की|

हमारे फोन में ऑपरेटिंग सिस्टम होती हैं और इन ऑपरेटिंग सिस्टम की वजह से ही यूज़र और मोबाइल के बिच में कम्युनिकेशन हो पता हैं, आजकल एंड्राइड मार्केट में कई तरह की वर्शन हैं जैसे की अभी 8.0 OREO  लांच हुआ यह एक एक वर्शन हैं हमारे एंड्राइड मोबाइल का, आपके मोबाइल का वर्शन और कुछ हो सकता हैं लेकिन मैं यहं केवल उदहारण दे रहा हूँ|
इन वर्शन्स का अपना महत्व होता है नयी वर्शन लांच करने का मतलब पुराने सिस्टम्स में हुई कुछ गलतियों को  या बग्स ठीक करना होता हैं| जैसे की मान लीजिये अभी कुछ महिनी पहले 7.0 NOUGAT  वर्शन लांच हुआ लेकिन उसके कुछ समय बाद 8.0 OREO  भी लांच हुआ इसका मतलब यह नहीं की NOUGAT का OS ख़राब हैं लेकिन एंड्राइड हर बार अपने पिछली वर्शन से और अच्छा बनाने की कोशिस करता हैं और इन्ही वर्शन्स को एंड्राइड का ऑपरेटिंग सिस्टम कहा जाता हैं|

हमारे सिस्टम यानि की फ़ोन में कंपनी की तरफ से ही कोई वर्शन डाला गया होता हैं और हम उसे यूज़ करते हैं और एक निश्चित समय के बाद आपके उस मोबाइल में नयी वर्शन यानि नयी संस्करण का अपडेट उपलब्ध हो जाता हैं लेकिन यहाँ समस्या यह है की आपको यह पता नहीं होगा की आपके मोबाइल में नए वर्शन का अपडेट कब उपलब्ध होगा अगर आपने कोई बड़ा फोन ख़रीदा हैं तब तो कोई बात नहीं क्योंकि अक्सर कंपनियां काफी जल्द ही अपने बड़े मोबाइल्स के यूज़र्स  को अपडेट उपलब्ध करा देता हैं|

 तो मान लीजिये की आपके मोबाइल में एंड्राइड 5.0 LOLLIPOP  वर्शन हैं और आपके मोबाइल में अपडेट उपलब्ध हैं का नोटिफिकेशन आ जाती है और जैसे ही आप उसपर क्लिक करते हैं आपका मोबाइल नयी वर्शन में अपडेट होना शुरू कर देता हैं और आपका मोबाइल में एक नया वर्शन नए ऑपरेटिंग सिस्टम और यूज़र इंटरफ़ेस के साथ काफी नयी फीचर्स भी देता हैं तो इसे ही एंड्राइड में अपडेट करना कहा जाता हैं तो सीधी भाषा में कहूँ तो पुराने वर्शन को नए में बदलने की प्रक्रिया को ही अपडेट करना कहा जाता हैं| लेकिन,यह बात ध्यान रखें की एक बार अपडेट कर लेने के बाद आप उसे डाउनग्रेड यानि की वापस पुराने वर्शन में नहीं बदल सकते और अगर बदलना चाहते हैं तो उसके लिए आपको लम्बी चौड़ी प्रोसेस करनी होगी उसके बाद ही आप डाउनग्रेड करने में सफल हो पाएंगे|

आपको यह पोस्ट कैसा लगा? उम्मीद करता हूँ की अच्छा लगा होगा अपना समय निकालकर हमारे पेज को लिखे व youtube चैनल को सब्सक्राइब भी करें जिससे हम प्रोत्साहित हों और अच्छा पोस्ट करने के लिए|अपना समय देने के लिए आपका धन्यवाद आपका दिन शुभ हो, मिलते हैं अगली पोस्ट पर|



    

writer




Comments

Popular posts from this blog

क्या है टेलीग्राम?कैसे करें इस्तेमाल?What is telegram and how to use it?

किसी भी पेड एप्प को फ्री में कैसे डाउनलोड करते हैं?How to download paid apps for free?