Posts

Showing posts from November, 2017

इंग्लिश बोलना कैसे सीखें? how to learn English easily

Image
नमस्कार दोस्तों TechyRv में आपका स्वागत है और मेरा नाम राघव शर्मा है और आज के इस पोस्ट में हमलोग बात करने वाले  हैं की how to learn English easily यानी के इंग्लिश बोलना कैसे सीखें? अगर आज के ज़माने में किसी को इंग्लिश समझ नहीं आती तो उसका दर्द वो ही समझ सकता हैं,हम सभी को  इंग्लिश भाषा जरुर आणि चाहिए क्योकि ये इंटरनेशनल लैंग्वेज है आज भी भारत में ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें इंग्लिश बोलने,लिखने या समझने में कई तरह की दिक्कतें आती हैं और वे बिचारे कुछ नही कर पा रहें हैं| खैर,इसका उपाय आपके मोबाइल में मौजूद हैं अगर आप प्ले store में जाके लर्न इंग्लिश सर्च करेंगे तो आपको कई तरह की रिजल्ट्स मिल जयेब्गी और इस पोस्ट में मैं आपको ऐसे एक एप्प के बारे में बताने अवाला हूँ जिसके इस्तेमाल से आप केवल कुछ ही दिनों में अच्छी खासी इंग्लिश बोलना सिख लेंगे| Duolingo Android App उस एप्प का नाम डूओलिंगो है डूओलिंगो  एक free एप्प है जिसके इस्तेमाल से आप केवल इंग्लिश ही नहीं इंग्लिश के आलावा फ्रेंच,जर्मन जैसी और कई सारी लैंग्वेजेज को सिख सकते हैं और इसके लिए आपको किसी तरह की बुक या कोचिंग में ज

इस तरह से छुपायें अपनी फाइल्स कोई नहीं ढूंढ पायेगा|

Image
इस तरह से छुपायें अपनी फाइल्स कोई नहीं ढूंढ पायेगा| आज के ज़माने में हर इंसान के मोबाइल में कुछ ऐसी चीजें ज़रूर होती है जिसे वो दुनिया के सामने  दिखाना नहीं चाहता किसी के फ़ोन में कुछ पर्सनल फोटोज होते हैं तो किसी के फ़ोन में कुछ ज़रूरी इनफ़ोर्मेशन और आजकल के लोग एक दुसरे के मोबाइल्स को चेक करने के लिए तरह तरह के तरीके अपनाते हैं और कंपनियां भी इस मुद्दे को लेकर काफी सीरियस है की कैसे उनके यूज़र्स की प्राइवेसी को सेफ रखा जाये जिसकी वजह से अभी कुछ समय पहले फिंगरप्रिंट लॉक,वौइस् लॉक और हाल ही में सबसे दमदार कंपनियों में से एक एप्पल ने iphone X फेस लॉक फीचर निकाला है| गर आपके फोन में ऐसी हाईटेक फिचेर्स है तो आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है लेकिन अगर नहीं है तो?आज का यह पोस्ट मैं इसी विषय पे लिख रहा हूँ ताकि आपकी प्राइवेसी बची रह सके| calculator file hider  इसका सबसे सरल रास्ता है calculator file hider कुछ लोग शायद यह नाम पहली बार सुन रहे होंगे लेकिन मैं आपको बता देना चाहता हूँ की आपकी फॅमिली या दोस्त ये सोच भी नहीं सकते की आपकी फाइल्स एक नकली calculator में छुपी है और इ

रहना है हमेशा फिट तो इस्तेमाल करें इन एप्स का|

Image
रहना है हमेशा फिट तो इस्तेमाल करें इन एप्स का| हम सबके लिए फिट रहना बहुत जरुरी है और आजकल फिटनेस का क्रेज काफी बढ़ सा गया है हर कोई फिट होना चाहता है लेकिन किसी के पास समय की कमी है तो किसी  के पास साधन की कमी हैं| वैसे आजकल की मोबाइल कंपनियां भी इस विषय में काफी सीरियस है जैसे की अगर आप सैमसंग यूजर है तो सैमसंग अपने फ़ोन्स में एक एप्प डिफ़ॉल्ट रूप से देती है जिसका नाम है Samsung fit आप चाहे तो इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है और हाँ इसके लिए यह जरुरी नहीं की आपका फोन सैमसंग ही हो आप किसी भी एंड्राइड डिवाइस में इसे रन कर सकते हैं,ठीक वैसे ही आजकल की प्रमुख chinese कंपनी xiaomi भी आपने डिवाइस में MI fit नाम की एप्प देती है|कुछ लोग जिम जाना बेहतर समझते हैं तो किसी के लिए ये हानिकारक होता है खैर,हम आज इस विषय में आपको कुछ ऐसे एप्स के बारे मेंबताएँगे जो आपकी फिटनेस का अच्छे से ख्याल रखेंगे|आपका समय बहुमूल्य है तो चलिए अब हम स्टार्ट करते हैं- 1 गूगल फिट एप्प- आपको प्ले स्टोर में ऐसी हजारों एप्स मिल जाएँगी जो आपकी सेहत का ध्यान रखे उमहि एप्लीकेशन्स में से एक है   गूगल फिट

किसी भी इंग्लिश शब्द को हिंदी में ट्रांसलेट कैसे करें? How to translate English to Hindi in android?

Image
             किसी भी इंग्लिश शब्द को हिंदी में कैसे ट्रांसलेट करें? How to        Translate English to Hindi in android? आजकल के लोगों के लिए इंग्लिश एक बड़ी समस्या बन चुकी हैं| खासकर उन लोगों के लिए जिन्होंने अपनी पढाई बिच में ही छोड़ दी हो,लेकिन जैसा की हम सब को पता है की आजकल की टेक्नोलॉजी की दुनिया में हमें कम से बेसिक इंग्लिश तो आनी ही चाहिए लेकिन कैसे? आज हम इसी विषय में चर्चा करेंगे की - किसी भी इंग्लिश शब्द को हिंदी में ट्रांसलेट कैसे करें? और वो भी अपने फोन पर  यह भी पढ़ें - whatsapp में ब्लेंक मैसेज कैसे करें? How to send a blank massage in whatsapp? वैसे हम अपने मोबाइल के जरिये अपने आधे से ज्यादा काम कर सकते हैं और इस प्रश्न का उत्तर भी मोबाइल ही हैं| आपको इसके लिए एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा जिसका नाम  U DICTIONARY  है (डाउनलोड करने के लिए नाम में क्लिक करें|)   इस  एप्प की सबसे ख़ास बात यह है की यह एप्प ऑफलाइन है यानि की आपको किसी तरह के इन्टरनेट की कोई आवश्यकता नही लेकिन आपको केवल एक बार इन्टरनेट की आवश्यकता होगी जब आप  इसके लैंग्वेज के packages को डाउ

whatsapp में ब्लेंक मैसेज कैसे करें? How to sen a blank massage in whatsapp?

Image
                        WHATSAPP में ब्लेंक मैसेज कैसे करें? नमस्कार दोस्तों BS TECH WORLDS में आपका स्वागत है और आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूँ की-  WHATSAPP ME BLANK MESSAGE KAISE BHEJTE HAIN? वैसे तो ब्लेंक मैसेज भेजने के कई तरीके होते हैं लेकिन सबसे आसान तरीके के बारे में आज हमलोग चर्चा करने वाले हैं| इसके लिए हम लोगों को एक एप्प डाउनलोड करना होगा जिसका नाम " EMPTY " है यह एप्प 100% फ्री है तो यदि आप डाउनलोड करना चाहते हैं तो दिए गए LINK   में क्लिक करे फिर इनस्टॉल करें| यह भी पढ़ें- कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग कैसे करें?  इनस्टॉल करने के बाद सिम्पली सेंड बटन में क्लीक करें उसके बाद वहां " WHATSAPP " का ऑप्शन  आ जायेगा " WHATSAPP " में क्लिक करें फिर जिस कांटेक्ट को आपको BLANK MESSAGE  भेजना हो उसको सेलेक्ट करें और फिर आपको एक पॉपअप मिलेगा उसमे लिखा होगा की आप मैसेज भेजना चाहते हैं? तो आपको YES पे क्लीक करना होगा और आपका ब्लेंक मैसेज सेंड हो चूका है| यह भी पढ़ें- इस तरह से करें अपने मोबाइल का स्क्रीन रिकॉर्ड बिना र