Posts

Showing posts from December, 2017

रूट क्या हैं?What is Root in hindi

Image
नमस्कार दोस्तों TechyRv में आपका स्वागत है और आज के इस पोस्ट में मैं कोशिश करूँगा की आप लोगों को रूट की जानकारी दे सकूं और वह भी सरल भाषा में| तो चलिए अपने पोस्ट की शुरुआत करे- यह भी पढ़ें- कैसे करें instagram फोटोज/वीडियोस को डाउनलोड? How to download medias from instagram? रूट क्या है? देखिये, एंड्राइड मोबाइल अपने मोबाइल्स में कुछ ऐसे फिचेर्स भी रखती है जिसका ज्ञान मोबाइल के यूज़र्स को नही होता है,और इन फिचेर्स में काफी टाइड security होती है जिसके कारन आप उन फंक्शन तक नही पहुच पाते जो आपकी मोबाइल के एक अलग टूल में बदल सकता हैं| एंड्राइड अपने हर फीचर का कण्ट्रोल यूज़र्स को नहीं देती क्योकि गूगल के लिए अपने यूज़र्स की प्राइवेसी सबसे पहले स्थान पर होती है और गूगल इसमें कोई भी लापरवाही करना पसंद नही करता,लेकिन रूट एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके जरिये आप अपने मोबाइल का 80% कण्ट्रोल पा सकते हैं जी हाँ आप अपने मोबाइल को रूट करने के बाद आप सही मायने मोबाइल के मालिक बनते हैं| रूट आपको allow करता है वो सब चीजें करने के लिए जो एक नार्मल एंड्राइड डिवाइस नही कर सकता| तो जवाब सीधा सा है

कैसे करें instagram फोटोज/वीडियोस को डाउनलोड? How to download medias from instagram?

Image
नमस्कार दोस्तों TechyRv में आपका स्वागत हैं और मेरा नाम राघव हैं और आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे की- कैसे करें instagram फोटोज/वीडियोस को डाउनलोड?How to download medias from instagram? यह भी पढ़ें- एंड्राइड में अपग्रेड क्या हैं? What is upgrade in android? हम दिन भर अपना काम करते हैं लेकिन अक्सर लोग रात को अपने दिमाग को फ्रेश करने के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट्स में घूमते हैं जिससे वो लोग नयी नयी पोस्ट्स देखते हैं और उन्हें अच्छा लगता हैं ,तो हो सकता हैं इसी तरह आप भी कभी सोशल नेटवर्किंग साइट्स में घूम रहें हों और आपको कोई पोस्ट पसन्द आगई और आप उसे डाउनलोड करना चाहते हैं,लेकिन  बहुत ही कम सोशल नेटवर्किंग साइट्स अपने पोस्ट को डाउनलोड करने की अनुमति देते हैं और इस वजह से आपको किसी मजेदार पोस्ट जिसे आप डाउनलोड करना चाहते थे उसे बार बार ढूँढना पड़ता हैं लेकिन कुछ ऐसे एप्स भी मौजूद हैं जिनकी मदद से आप सोशल साइट्स के फाइल्स को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं यह एप्स अलग अलग सोशल साइट्स के लिए बने होते हैं लेकिन आज के इस पोस्ट में मैं आपको केवल Instagram   के बारे में बताना चाहूँगा

एंड्राइड में अपग्रेड क्या हैं? What is upgrade in android?

Image
नमस्कार दोस्तोने TechyRv में आपका स्वागत हैं और आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे की what is upgrade in android? यानि की एंड्राइड में अपग्रेड क्या हैं? आप लोगों में से शायद बहुत लोग यह जानते होंगे की अपग्रेड या अपडेट का क्या मतलब होता हैं लेकिन शायद बहुत से लोग यह नहीं जानते की अपग्रेड कैसे करते हैं? आज के इस पोस्ट में हम इसी चीज़ के बारे में जानेंगे और मैं कोशिश करूँगा आपको अच्छी तरह से बताने की| हमारे फोन में ऑपरेटिंग सिस्टम होती हैं और इन ऑपरेटिंग सिस्टम की वजह से ही यूज़र और मोबाइल के बिच में कम्युनिकेशन हो पता हैं, आजकल एंड्राइड मार्केट में कई तरह की वर्शन हैं जैसे की अभी 8.0 OREO   लांच हुआ यह एक एक वर्शन हैं हमारे एंड्राइड मोबाइल का, आपके मोबाइल का वर्शन और कुछ हो सकता हैं लेकिन मैं यहं केवल उदहारण दे रहा हूँ| इन वर्शन्स का अपना महत्व होता है नयी वर्शन लांच करने का मतलब पुराने सिस्टम्स में हुई कुछ गलतियों को  या बग्स ठीक करना होता हैं| जैसे की मान लीजिये अभी कुछ महिनी पहले 7.0 NOUGAT  वर्शन लांच हुआ लेकिन उसके कुछ समय बाद 8.0 OREO  भी लांच हुआ इसका मतलब यह नहीं की N

नहीं कर पा रहें हैं अपना टाइम मैनेज यह एप्प करेगी मदद|

Image
टाइम मैनेजमेंट आज की जनरेशन में बहुत बड़ी समस्या हैं,जो लोग आज सफल हैं वो लोग बार बार सबसे कहते रहते हैं की अपना समय व्यर्थ न जाने दें लेकिन उसके बावजूद हम हमारे टाइम को मैनेज नहीं कर पा रहे हैं|  यह भी पढ़ें- एंड्राइड में फेक कॉल कैसे करें? How to make a fake call in android? इसके पीछे मुख्य कारण यह हैं की शायद सही schedule न बना पाना हमें यह तो पता हैं की अच्छी schedule कैसे बनाते हैं लेकिन अपने उस schedule में टिक नहीं पाते और अपने पुराने रूटीन में वापस आ जाते हैं टाइम को मैनेज करने के लिए हमें सही माइंडसेट और विलपॉवर की जरुरत होती हैं तभी हम अपनी schedule टिके रह सकते हैं, मैं   यहाँ खुद का उदहारण देना चाहूँगा मैं एक youtuber हूँ और दिन में कम से कम 1 वीडियो जरुर अपलोड करता हूँ और उसके बाद एक ब्लॉगर,प्रोग्रामर हूँ और कंप्यूटर प्रोग्रामिंग और वेब प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज जैसे की html वगेरह भी सिखने में रूचि रखता हूँ और अपना अधिक से अधिक समय इन्ही कामों में लगा देता हूँ और मैं धीरे धीरे सफल भी हो रहा हूँ और इसका एकमात्र कारन हैं समय का सही सदुपयोग। सही समय में पढ़ाई,सही सम

एंड्राइड में फेक कॉल कैसे करें? How to make a fake call in android?

Image
नमस्कार दोस्तों TechyRv में आपका स्वागत है और मेरा नाम है राघव शर्मा और आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे की एंड्राइड में फेक कॉल कैसे करें? How to make a fake call in android? अगर आप भी अपने दोस्तों के साथ छोटा-मोटा मजाक या प्रैंक करने में इंटरेस्ट रखते हैं तो आज की यह पोस्ट आपके काम आ सकती हैं क्योकि आज के इस पोस्ट में मैं इसी के बारे में बताने वाला हूँ,हम कई बार ऐसी सिचुएशन में फंस जाते हैं जहाँ से हमें निकलना होता है या कई बार हम ऐसे लोगों के साथ फंस जाते हैं जिन्हें हम पसंद नहीं करते या उनके साथ नहीं रहना चाहते और किसी न किसी बहाने से वहां से भागना चाहते हैं  तो ऐसे में ये एप्प आपकी काफी मदद करने वाला है क्योंकि इसके जरिये आप एक नकली कॉल जनरेट कर सकते हैं और वो भी मन चाहे नाम और नंबर से यह पूरी तरह नकली होगा लेकिन दिखने में 100% असली होगा और इसका नाम है- Fake Call - Fake Caller ID यह एप्प गूगल प्ले store में उपलब्ध है और पूरी तरह सो मुफ्त है(इसको एड free करने के लिए आपको पैसे देने पद सकते हैं|)और इसकी रेटिंग और रिव्यु कमेंट में यूज़र्स ने इस एप्प को मददगार टूल माना है| इसकी