किसी भी पेड एप्प को फ्री में कैसे डाउनलोड करते हैं?How to download paid apps for free?



नमस्कार दोस्तों TechyRv में आपका स्वागत हैं और आज के इस पोस्ट में हम लोग बात करने वाले हैं कि किसी भी पेड एप्प को फ्री में कैसे डाउनलोड करते हैं?How to download paid apps for free?
सबसे पहले यह देखते हैं कि पेड एप्प क्या है?
आपने देखा होगा कि गूगल प्ले स्टोर में ऐसी बहोत से एप्स हैं जिनको डाउनलोड करने के लिए हमें पैसे देने पड़ते हैं यानी कि जो फ्री नही होता लेकिन कई बार ऐसी स्थिति भी आ जाती हैं कि वो एप्प हमारे लिए बहुत जरूरी हो जाता हैं और हमारे पास पैसे भी होते हैं लेकिन उस एप्प को कैसे खरीदें इसकी जानकारी हमें नही होती तो आज मैं आपको एक ऐसा तरीका बताऊंगा की आप आसानी से किसी भी पेड एप्प को बिना पैसे के यूज़ कर सकते हैं और वो भी जबतक आप चाहें।
वैसे यदि देखा जाए तो आपके पास वेब सोर्स उपलब्ध होता हैं वेब सोर्स का मतलब इंटरनेट में ऐसी बहोत सी वेबसाइट्स उपलब्ध हैं जो किसी भी एप्प को फ्री में डाउनलोड करने की सुविधा देती हैं लेकिन उन में से अधिकतर वेबसाइट्स में CAPTCHA या सर्वे होता हैं और बहोत से लोगों को इस बारे में जानकारी नही होती कि आखिर उस सर्वे को किस तरह से कम्पलीट करें?जिसके कारण वो फिर से एप्प को डाउनलोड करने में असमर्थ होतर हैं लेकिन आज हम जिस तरीके कर बारे में बात करने वाले हैं वो वेब सोर्स और सर्वे को कम्पलीट करने से भी सरल हैं।



Blackmart
यह एक ऐसा एप्प हैं जिसके जरिये आप किसी भी पेड एप्प को डाउनलोड कर सकते हैं और वो भी फ्री और बिना किसी captcha या सर्वे के, ब्लैकमार्ट एक ऐसा एप्प हैं जो आपको किसी भी एप्प को अलग अलग वर्शन के साथ डाउनलोड करने की अनुमति देता हैं यानी कि कोई ऐसा एप्प जिसका पुराना वर्शन आपकी पसंद था आप उस एप्प को बजी आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे।
ब्लैकमार्ट उन कुछ एप्स में से हैं जो आपको गूगल प्ले स्टोर में नही मिलेंगी जी हां,यह एप्प गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध नही हैं लेकिन मैंने इसका लिंक दे दिया है और यह लिंक वेब सोर्स से लिया गया हैं यानी कि इंटनरेट से इसको डाउनलोड करने के लिए ऊपर दिए गए इसके नाम को क्लिक करें फिर में आपको स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा की इसको कैसे इनस्टॉल करें।


1.सबसे पहले ऊपर दिए लिंक(blackmart के नाम पर क्लिक करें)|
2.उसके बाद आपके सामने एक ऐसा पेज ओपन होगा और आपको download बटन में क्लिक करना हैं जैसे की इमेज में दिखाया गया हैं|






3.डाउनलोड में क्लिक करने के बाद आपको कुछ समय रुकना होगा और यदि डाउनलोड अपने आप स्टार्ट नहीं होता हैं तो आपक Click Here में क्लिक करना हैं जैसे की इमेज में दिखाया हैं|



4.डाउनलोड बटन में क्लिक करें|

5. डाउनलोड होने के बाद इनस्टॉल बटन में क्लिक करें|




6.हो सकता हैं की जब आप एप्प को इनस्टॉल कर रहे हों तब Installation Blocked नाम का एरर आ सकता हैं तो इस केस में आपको Settings>Lock screen and security>Unknown Sources को इनेबल कर दें| और उसकेबाद इनस्टॉल करें|


7.अब आप देख सकते हैं मुझे एक एप्प को डाउनलोड करना हैं जिसका नाम Lost Journey हैं और इसकी प्राइस 10.00 रु. है और मुझे इसे free में डाउनलोड करना हैं|



8.अब blackmart एप्प को ओपन करें और नाम सर्च करे जिस एप्प को आपको डाउनलोड करना हो|




9.यहाँ पे आपने जो भी नाम सर्च किया हैं उसका रिजल्ट आ जायेगा आप देख सकते है सबसे पहले नंबर के रिजल्ट में इसका नाम आगया हैं|

 10.उस एप्लीकेशन में क्लिक करें फिर Install पे क्लिक करें|

11.यहाँ पे यह एप्प 3 डिफरेंट virsions में अवेलेबल हैं| आपको जो वर्शन डाउनलोड करना हो उसको सेलेक्ट करें|




12.अब आप देख सकते हैं डाउनलोड होना शुरू हो चूका हैं|


13.डाउनलोड होने के बाद Install में क्लिक करें|
14.ओपन में क्लिक करें|



15.आपका एप्प free में डाउनलोड हो चूका हैं|


आपको यह पोस्ट कैसा लगा कृपया कमेंट करके बताने का कष्ट करें  मैंने आपको आसान से आसान  भाषा में बताने की कोशिश की|

किसी तरह की शिकायत या सुझाव देने के लिए निसंकोच होकर कमेंट करें मैं कोशिश करूँगा की आपकी समस्या का उचित उत्तर दे सकूं आज के लिए बस इतना ही मिलते हैं अगली पोस्ट पर धन्यवाद|  


    


Comments

  1. Your article is extraordinarily smart.I love to browse your diary's posts everyday and that i got vast facilitate from your blog and developed a replacement app agario unlimited splitting mod
    you'll check.Thanks for wonderful diary.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

क्या है टेलीग्राम?कैसे करें इस्तेमाल?What is telegram and how to use it?