Posts

Showing posts from January, 2018

क्या है टेलीग्राम?कैसे करें इस्तेमाल?What is telegram and how to use it?

Image
क्या है Telegram? कैसे करें इस्तेमाल नमस्कार दोस्तों मेरा नाम हैं राघव  TechyRv में आपका स्वागत हैं और आज हम telegram मैसेंजर के बारे में बात करेंगे की  क्या है टेलीग्राम?कैसे करें इस्तेमाल?What is telegram and how to use it? . आजकल इन्टरनेट  में कई तरह की मैसेंजिंग  मौजूद हैं जिनमे से फेसबुक मैसेंजर Whatsapp ,प्रमुख नाम हो सकते हैं.लेकिन फेसबुक और Whatsapp के आलावा ऐसे बहुत से एप्स ऐसे भी हैं जो  काफी मात्रा में इस्तेमाल होती हैं  Telegram उन्ही में से एक हैं और आज के इस पोस्ट में मैं आपको इसकी पूरी जानकारी देने की कोशिश करूंगा. क्या हैं telegram? telegram whatsapp की तरह एक मैसेंजर हैं जो Android, iOS, Windows Phone, Windows,macOS के लिए भी उपलब्ध हैं और काफी मात्रा में इस्तेमाल किया जाता हैं.केवल  2 वर्षों में इसे 100 Million लोग इस्तेमाल कर चुके हैं.इसे अगस्त 2013 में  Pavel Durov नामक व्यक्ति के द्वारा बनाया गया था. telegram 13 भाषाओँ में उपलब्ध हैं इसमें आप इसमें आप कई तरह के ग्रुप,चैनल्स में जुड़ सकते हैं.आप इसमें ठीक whatsapp,फेसबुक की तरह इन्टरनेट के जरिये कॉल भी
Image
                   इस तरह से करे किसी भी सुने हुए गाने को करे डाउनलोड   नमस्कार दोस्तों मेरा नाम हैं राघव और TechyRv में आपका स्वागत हैं और आज के इस पोस्ट हम जानेंगे की  किसी भी सुने हुए गाने को कैसे डाउनलोड करें? अक्सर ऐसा होता हैं कि हम किसी TV शोज या यूट्यूब के किसी वीडियो में चले हुए गाने को डाउनलोड करना चाहते हैं लेकिन ऐसा नही कर पाते क्योंकि हमें गाने का नाम पता ही नही होता लेकिन आज के इस पोस्ट में हम लोग इसी विषय मे चर्चा करेंगे कि किस तरह से आप किसी भी सुने हुए गाने को कैसे डाउनलोड करें ।  यह भी पढ़ें- किसी भी पेड एप्प को फ्री में कैसे डाउनलोड करते हैं?How to download paid apps for free? shazam    शाज़ाम एक काफी अच्छा एप्प हैं जो हमें काम आ सकती हैं क्योंकि ये हमें किसी भी गाने का नाम बता सकता हैं और इतना ही नही आप वहीं से उस एप्प के जरिये गाने को सुन भी सकते हैं।  यह भी पढ़ें- रूट क्या हैं?What is Root in hindi    इसका इस्तेमाल काफी सरल हैं लेकिन इसके लिए आपको 2 devices की जरूरत हैं आपको एक डिवाइस से गाना प्ले करना होता हैं और एक मोबाइल से गाने को स्कैन करना

किसी भी पेड एप्प को फ्री में कैसे डाउनलोड करते हैं?How to download paid apps for free?

Image
नमस्कार दोस्तों TechyRv में आपका स्वागत हैं और आज के इस पोस्ट में हम लोग बात करने वाले हैं कि किसी भी पेड एप्प को फ्री में कैसे डाउनलोड करते हैं?How to download paid apps for free? सबसे पहले यह देखते हैं कि पेड एप्प क्या है? आपने देखा होगा कि गूगल प्ले स्टोर में ऐसी बहोत से एप्स हैं जिनको डाउनलोड करने के लिए हमें पैसे देने पड़ते हैं यानी कि जो फ्री नही होता लेकिन कई बार ऐसी स्थिति भी आ जाती हैं कि वो एप्प हमारे लिए बहुत जरूरी हो जाता हैं और हमारे पास पैसे भी होते हैं लेकिन उस एप्प को कैसे खरीदें इसकी जानकारी हमें नही होती तो आज मैं आपको एक ऐसा तरीका बताऊंगा की आप आसानी से किसी भी पेड एप्प को बिना पैसे के यूज़ कर सकते हैं और वो भी जबतक आप चाहें। वैसे यदि देखा जाए तो आपके पास वेब सोर्स उपलब्ध होता हैं वेब सोर्स का मतलब इंटरनेट में ऐसी बहोत सी वेबसाइट्स उपलब्ध हैं जो किसी भी एप्प को फ्री में डाउनलोड करने की सुविधा देती हैं लेकिन उन में से अधिकतर वेबसाइट्स में CAPTCHA या सर्वे होता हैं और बहोत से लोगों को इस बारे में जानकारी नही होती कि आखिर उस सर्वे को किस तरह से कम्पलीट करें?जिसक