रूट क्या हैं?What is Root in hindi



नमस्कार दोस्तों TechyRv में आपका स्वागत है और आज के इस पोस्ट में मैं कोशिश करूँगा की आप लोगों को रूट की जानकारी दे सकूं और वह भी सरल भाषा में| तो चलिए अपने पोस्ट की शुरुआत करे-

रूट क्या है?
देखिये, एंड्राइड मोबाइल अपने मोबाइल्स में कुछ ऐसे फिचेर्स भी रखती है जिसका ज्ञान मोबाइल के यूज़र्स को नही होता है,और इन फिचेर्स में काफी टाइड security होती है जिसके कारन आप उन फंक्शन तक नही पहुच पाते जो आपकी मोबाइल के एक अलग टूल में बदल सकता हैं|
एंड्राइड अपने हर फीचर का कण्ट्रोल यूज़र्स को नहीं देती क्योकि गूगल के लिए अपने यूज़र्स की प्राइवेसी सबसे पहले स्थान पर होती है और गूगल इसमें कोई भी लापरवाही करना पसंद नही करता,लेकिन रूट एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके जरिये आप अपने मोबाइल का 80% कण्ट्रोल पा सकते हैं जी हाँ आप अपने मोबाइल को रूट करने के बाद आप सही मायने मोबाइल के मालिक बनते हैं| रूट आपको allow करता है वो सब चीजें करने के लिए जो एक नार्मल एंड्राइड डिवाइस नही कर सकता| तो जवाब सीधा सा है की रूट एक ऐसी तकनीक है जिसके इस्तेमाल से आप अपने मोबाइल को सिंपल मोबाइल से मास्टरपीस मोबाइल बना सकते हो आप अपने मोबाइल को रूट करने के बाद वो सारी चीजें कर सकते हो जो गूगल ऑफिशियली allow नहीं करती|
रूट करना सही है या गलत?
सबसे पहले यदि आप यह सोच रहें हैं की रूट करना एक crime यानि जुर्म  है तो आप गलत सोच रहें हैं यह कोई जुर्म नही है और गूगल इस सिर्फ इस लिए allow नहीं करता क्योकि इस से आपकी security या आपकी मोबाइल में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं, रूट करना या न करना यह निर्भर करता है आपकी सिचुएशन और जरुरत पर,अगर आप मोबाइल या टेक से जुडी चीजों में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं या आप इनके बारे में पढ़ रहे हैं या फिर आपको इसके बारे में जानने में रूचि है जो भी हो, आप आसानी से अपने मोबाइल को रूट कर सकते हैं|

रूट करने से मोबाइल में कुछ खराबी आ सकती है?
हाँ, यह बात बिलकुल सही है की रूट करने के बाद आप अपनी मोबाइल के वारंटी को खो देते हैं यानि की आपके मोबाइल की वारंटी खत्म हो जाती है और इससे आपके मोबाइल कुछ छोटी मोटी दिक्कतें आ सकती हैं जैसे की स्क्रीन का अचानक बंद हो जाना,फोन हैंग होना,चार्जिंग जल्दी खत्म होना,या और कुछ मैंने यहाँ पर जो आपको कुछ समस्याएँ बतायीं है वह कॉमन प्रोब्लम्स हैं रूटिंग के, तो अगर आप रूट कर रहें हैं तो आपको इन सब समस्याओं को झेलने के लिए तैयार हो जाना चाहिए हालाँकि मेरे कहने का यह मतलब नही है की हर केस में ये दिक्कतें आती हैं कुछ फ़ोन्स ऐसी होती है जिनमे ये प्रोब्लम्स आ जाती है|


रूट करने के बाद क्या क्या किया जा सकता है?
ऊपर मैंने आपको बताया की रूट करने के क्या क्या नुकसान या समस्याएँ आ सकती है लेकिन अब बारी हैं की इसके फायदों को देखने के,
रिकवरी मोड-
अधिकतर लोग रूट इसी फीचर के कारन करते हैं आप में से बहुत से रीडर्स ऐसे होंगे जिन्होंने रिकवरी मोड का नाम पहली बार सुना हो इसलिए मैं आपको बता देना चाहता हूँ की आप अपने पुरे फ़ोन यानि की वर्शन का बैकअप बनाकर आप अपने SD CARD  में सेव कर सकते हैं और उस स्थिति में जब आपके फोन में कुछ दिक्कतें आती तब आप अपने फोन को पूरी तरह से पहले जैसा बना सकते हैं इसका मतलब आप रूट करने और बैकअप बनाने के बाद आप अपने फोन में किसी भी तरह का प्रयोग कर सकते हैं क्योकि आपके पास बैकअप उपलब्ध है और आप उस बैकअप को रिकवरी मोड के जरिये दोबारा इनस्टॉल कर सकते हैं|
यह भी अच्छा फीचर है जिसके कारन लोग अपने फ़ोन्स को रूट करते हैं कस्टम रोम को समझने के लिए मैं आपको एक उदहारण देता हूँ- मान लीजिये आपके पास सैमसंग गैलेक्सी J7 मोबाइल है और उसका OS वर्शन 6.0 यानि की MARSHMALLOW है  और अभी मार्केट में OS 8.0 यानि की OREO आया है तो अगर नॉर्मली देखें तो आपको अपने फोन को पहले 7.0 यानि की NOUGAT करना होगा और फिर उसके बाद 8.0 OREO लेकिन आपका फ़ोन rooted  है तो आपको 7.0 न करके इन्टनेट से सीधा 8.0 OREO का कस्टम रोम डाउनलोड करना होगा और फिर आप डायरेक्टली अपने फोन में उसको इनस्टॉल भी कर सकते हैं इतना ही नही आप चाहें तो डाउनग्रेड भी कर सकते हैं यानि की आप 6.0 MARSHMALLOW को 5.0 LOLLIPOP में  डाउनग्रेड भी कर सकते हैं लेकिन बिना रूट के आप इसे नहीं कर सकते|

बेटर मेमोरी एंड बैटरी ऑप्टिमाइजेशन-
 कई थर्ड पार्टी SOFTWARES आपको प्ले स्टोर में आसानी से मिल जायेंगे जिनका इस्तेमाल करके आप अपने फ़ोन में यह निर्धारित कर सकते हैं की बैकग्राउंड में कौन कौन सा एप्लीकेशन रन करेगा और उसे कण्ट्रोल भी किया जा सकता है और इतना ही नहीं रूट जरिये आप अपने फ़ोन के कुछ ऐसे सिस्टम  एप्लीकेशन जिनका इस्तेमाल आप नहीं करते उन्हें अनइंस्टाल किया जा सकता है लेकिन बिना रूट के आप सिस्टम एप्स को uninstall नहीं कर सकते|
न्यू फॉण्ट एंड कस्टम बूट एनीमेशन –
आप यह तो जानते होंगे की हम किसी भी फॉण्ट का इस्तेमाल अपने फोन में नहीं कर सकते लेकिन कुछ कंपनियां है जो आजकल अपने फ़ोन्स में कस्टम फॉण्ट allow करती है  लेकिन उनमे भी आप उन्ही फोंट्स का यूज़ कर सकते हैं जो उनके मार्केट में उपलब्ध है लेकिन रूट करने के बाद आप किसी भी तरत के TTF फोंट्स को डिफ़ॉल्ट फॉण्ट के रूप में उपयोग कर सकते हैं|
अब बात करते हैं बूट एनीमेशन की तो बूट एनीमेशन का सिधा सा अर्थ है की जब आपका फोन चालू होता है तो आपने देखा होगा की उसमे कंपनी का लोगो दीखता है जैसे की नोकिया के मोबाइल्स में आपने देखा होगा की जब फोन चालू होता है तब 2 हाँथ आकार मिलते हैं तो इसे ही बूट एनीमेशन कहा जाता है आप बिना रूट के कस्टम बूट एनीमेशन अपने फोन में इनस्टॉल नहीं कर सकते कर सकते और हाँ आप अपनी खुद की बूट एनीमेशन भी बना सकते हैं सोचिये जब आपका फोन चालू होगा और उसमे आपका नाम AS A बूट एनीमेशन होगा तो आपके दोस्तों में कैसा असर पड़ेगा?

एंड्राडइ के व्यक्तिगत फाइल्स को इस्तेमाल करने की अनुमति-
एंड्राडइ के व्यक्तिगत फाइल्स को इस्तेमाल करने की अनुमति मिल जाती है जो लोग यह जानते हैं की कंप्यूटर में CMD.EXE यानि की कमांड का क्या मतलब है वो लोग आसानी से अंदाज़ा लगा सकते हैं की इसके जरिये कंप्यूटर में काफी कुछ किया जा सकता है वैसे ही एंड्राइड में BUILD.PROP नामकी file होती है जिसको एडिट करके आप अपने मोबाइल को एक प्रोफेशनल टच दे सकते हो|
गेम हैक करना-
आजकल के बच्चे सिर्फ इसीलिए अपने मोबाइल्स को रूट कर रहे हैं क्योंकि उन्हें किसी तरह का गेम हैक करना है और COINS या GEMS को 999999999 करना है तो आप बिना रूट के यह करने में सक्षम नहीं हैं, हाँ हालांकि कुछ गेम्स लकी पैचर जैसे टूल्स से हैक किया जा सकता है लेकिन रूट करने का बाद आपको गेम किलर,गेम गार्डियन,SB हैकर टूल जैसी कई सारी एप्स मिल जाएँगी जिनके लिए गेम्स को हैक करना कोई बड़ी बात नहीं हैं|

आपको यह पोस्ट कैसा लगा कृपया कमेंट करके बताने का कष्ट करें  मैंने आपको आसान से आसान  भाषा में बताने की कोशिश की|

 किसी तरह की शिकायत या सुझाव देने के लिए निसंकोच होकर कमेंट करें मैं कोशिश करूँगा की आपकी समस्या का उचित उत्तर दे सकूं आज के लिए बस इतना ही मिलते हैं अगली पोस्ट पर धन्यवाद|  

    


Comments

Popular posts from this blog

क्या है टेलीग्राम?कैसे करें इस्तेमाल?What is telegram and how to use it?

किसी भी पेड एप्प को फ्री में कैसे डाउनलोड करते हैं?How to download paid apps for free?