कैसे करें instagram फोटोज/वीडियोस को डाउनलोड? How to download medias from instagram?



नमस्कार दोस्तों TechyRv में आपका स्वागत हैं और मेरा नाम राघव हैं और आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे की-
कैसे करें instagram फोटोज/वीडियोस को डाउनलोड?How to download medias from instagram?
हम दिन भर अपना काम करते हैं लेकिन अक्सर लोग रात को अपने दिमाग को फ्रेश करने के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट्स में घूमते हैं जिससे वो लोग नयी नयी पोस्ट्स देखते हैं और उन्हें अच्छा लगता हैं ,तो हो सकता हैं इसी तरह आप भी कभी सोशल नेटवर्किंग साइट्स में घूम रहें हों और आपको कोई पोस्ट पसन्द आगई और आप उसे डाउनलोड करना चाहते हैं,लेकिन  बहुत ही कम सोशल नेटवर्किंग साइट्स अपने पोस्ट को डाउनलोड करने की अनुमति देते हैं और इस वजह से आपको किसी मजेदार पोस्ट जिसे आप डाउनलोड करना चाहते थे उसे बार बार ढूँढना पड़ता हैं लेकिन कुछ ऐसे एप्स भी मौजूद हैं जिनकी मदद से आप सोशल साइट्स के फाइल्स को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं यह एप्स अलग अलग सोशल साइट्स के लिए बने होते हैं लेकिन आज के इस पोस्ट में मैं आपको केवल Instagram  के बारे में बताना चाहूँगा बाकी सोशल नेटवर्किंग साइट्स के बारे में  हम लोग बाद में चर्चा करेंगे|
Instagram एक काफी फेमस सोशल नेटवर्किंग साईट है जिसे लोग काफी मात्रा  में चला रहे हैं इसे केवल भारत में ही नहीं पुरे विश्व में चलाया जा रहा हैं इस लिए इसकी पॉपुलैरिटी काफी बढ़ रही हैं लेकिन इसमें भी एक समस्या हैं की आप इसमें शेयर की गयी फोटो/वीडियोस शेयर तो कर सकते हैं लेकिन डाउनलोड करने का आप्शन instagram नहीं देता और हमें जो पोस्ट्स पसंद आती हैं,जिन्हें हम डाउनलोड करना चाहते हैं उन्हें हम डाउनलोड करने में सक्षम नहीं होते|
प्ले store में ऐसी कई सारी एप्स हैं जिनकी मदद से आप इन सोशल नेटवर्किंग साईट के फोटो वीडियोस को डाउनलोड कर सकते हैं-
यह एप्प आपको मदद करेगा उन फोटो वीडियोस को डाउनलोड करने में जिन्हें आप नॉर्मली  डाउनलोड नहीं कर सकते| इसमें से मीडिया को डाउनलोड करने के 3 स्टेप्स हैं-
  • FastSave को ओपन करे और उसके बाद instagram को ओपन करें|
  • जिस पोस्ट को आपने डाउनलोड करना हैं उन पोस्ट्स का लिंक शेयर करें| (इसमें डाउनलोड करने का तरीका स्टेप बाय स्टेप बताया गया हैं|)
  • जैसे ही आप लिंक शेयर करेंगे वैसे ही वो file ऑटोमेटिकली डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा|
लेकिन मैं यहाँ आपको यह बता देना चाहता हूँ की जब मैंने यह एप्प यूज़ किया तो फोटोज को तो अच्छे से डाउनलोड कर रहा था लेकिन वीडियोस को नहीं हो सकता हैं यह मेरे मोबाइल की ही दिक्कत हो तो मैं आपको एक और
एक एप्प का लिंक प्रोवाइड करूँगा जिसमे  फोटोज/वीडियोस आसानी से डाउनलोड हो जाते हैं|
मैं यहाँ आपको  स्टेप बाय स्टेप  बताऊंगा|-



  1. मैं यहाँ WWE wrestler और हॉलीवुड एक्टर The Rock की इमेज डाउनलोड करुँग| तो जैसा की इमेज में दिखाया गया हैं वैसे आपको ऊपर दिए 3डॉट्स यानि Options बटन में क्लिक करना हैं 




  2.Inst Download को ओपन करें, Paste  में क्लिक करें उसके बाद Save Image में क्लिक करें|

3.यहाँ Folder Path यानि की आप इस फोटो को कहाँ सेव करना चाहेंगे? लोकेशन सेलेक्ट करें|
 4.आप चाहें तो इसका  नाम भी बदल सकते हैं|
5.उसके बाद डाउनलोड बटन में क्लिक करें|

आपका file डाउनलोड हो चूका हैं|
आपको यह पोस्ट कैसा लगा? उम्मीद करता हूँ की अच्छा लगा| होगा अपना समय निकालकर हमारे पेज को लाइक व youtube चैनल को सब्सक्राइब भी करें जिससे हम प्रोत्साहित हों और अच्छा पोस्ट करने के लिए|अपना समय देने के लिए आपका धन्यवाद आपका दिन शुभ हो, मिलते हैं अगली पोस्ट पर|



Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

क्या है टेलीग्राम?कैसे करें इस्तेमाल?What is telegram and how to use it?

किसी भी पेड एप्प को फ्री में कैसे डाउनलोड करते हैं?How to download paid apps for free?