किसी भी इंग्लिश शब्द को हिंदी में ट्रांसलेट कैसे करें? How to translate English to Hindi in android?

             किसी भी इंग्लिश शब्द को हिंदी में कैसे ट्रांसलेट करें?How to        Translate English to Hindi in android?

आजकल के लोगों के लिए इंग्लिश एक बड़ी समस्या बन चुकी हैं| खासकर उन लोगों के लिए जिन्होंने अपनी पढाई बिच में ही छोड़ दी हो,लेकिन जैसा की हम सब को पता है की आजकल की टेक्नोलॉजी की दुनिया में हमें कम से बेसिक इंग्लिश तो आनी ही चाहिए लेकिन कैसे? आज हम इसी विषय में चर्चा करेंगे की -
किसी भी इंग्लिश शब्द को हिंदी में ट्रांसलेट कैसे करें? और वो भी अपने फोन पर 


वैसे हम अपने मोबाइल के जरिये अपने आधे से ज्यादा काम कर सकते हैं और इस प्रश्न का उत्तर भी मोबाइल ही हैं| आपको इसके लिए एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा जिसका नाम U DICTIONARY है (डाउनलोड करने के लिए नाम में क्लिक करें|) इस  एप्प की सबसे ख़ास बात यह है की यह एप्प ऑफलाइन है यानि की आपको किसी तरह के इन्टरनेट की कोई आवश्यकता नही लेकिन आपको केवल एक बार इन्टरनेट की आवश्यकता होगी जब आप  इसके लैंग्वेज के packages को डाउनलोड करेंगे और इसकी साइज़ ज्यादा से ज्यादा 10 mb ही होती है और इतना ही नहीं आप इस एप्लीकेशन की मदद से उर्दू, अरबी,चाइनिस,फ्रेंच,मराठी,गुजरती,पंजाबी,नेपाली जैसी कई अलग अलग भाषाओँ को आप ट्रांसलेट कर सकते हैं बस आपको जिस लैंग्वेज में ट्रांसलेट करना है उस लैंग्वेज की पैकेज आपको डाउनलोड करनी  पड़ेगी|

इसका यूजर इंटरफ़ेस यानि UI भी काफी सिंपल है आप जैसे ही इस एप्प को ओपन करेंगे आपको ऊपर English ←→English लिखा होगा आपको इंग्लिश को क्लिक करके दी गयी सूचि से अपनी मनचाही भाषा की packages को डाउनलोड करना है और फिर ऊपर सर्च टैब में अपने टेक्ट को लिख सकते हैं और फिर सिम्पली आपका टेक्स्ट,शब्द या वाक्य भी ट्रांसलेट कर सकते हैं|

इसकी और एक सबसे खास फीचर जो मुझे व्यक्तिगत रूप से पसंद आई वह है डायरेक्ट कॉपी फीचर यानी की जैसे ही आप कोई टेक्स्ट को कॉपी करेंगे इसका फ्लोटिंग विंडो बार आपके सामने आ जायेगा और आप एक  क्लिक से ही सर्च कर सकते हैं यानी की जैसे की आपको किसी ने whatsapp में कोई मैसेज किया की "How Are You?" और जैसे ही आप इस मैसेज को कॉपी करेंगे वैसे ही आपके स्क्रीन में एक सर्च बार आ जायेगा आपको इस टेक्स्ट यानि की जिसे अपने कॉपी किया था-"How Are You?" उसको सर्च बार में पेस्ट करना होगा और जैसे ही आप पेस्ट कर देंगे वैसे ही आपके सामने लिख कर आ जायेगा की "How Are You?" "आप कैसे हो?" और हाँ ट्रांसलेट करने के लिए आपको किसी भी तरह की इन्टरनेट की आवश्यकता नही होगी यह बिलकुल ऑफलाइन होगा| क्यों हैना यह काफी मददगार एप्प?

आपको यह पोस्ट कैसा लगा? कृपया कमेंट कर बताने का कष्ट करें|यदि आपको कोई शिकायत है तो बेझिझक होकर आप अपनी बात कह सकते हैं|अपना बहुमूल्य समय देने के लिए आपका कोटि कोटि धन्यवाद और रोचक पोस्ट्स और वीडियोस देखने के लिए  समय निकालकर हमारे youtube चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करें और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उनका ज्ञान भी बढ़े मिलते हैं अगली पोस्ट पर धन्यवाद| 



BS WORLDS को फॉलो करें-

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

क्या है टेलीग्राम?कैसे करें इस्तेमाल?What is telegram and how to use it?

किसी भी पेड एप्प को फ्री में कैसे डाउनलोड करते हैं?How to download paid apps for free?