इस तरह से छुपायें अपनी फाइल्स कोई नहीं ढूंढ पायेगा|

इस तरह से छुपायें अपनी फाइल्स कोई नहीं ढूंढ पायेगा|


आज के ज़माने में हर इंसान के मोबाइल में कुछ ऐसी चीजें ज़रूर होती है जिसे वो दुनिया के सामने  दिखाना नहीं चाहता किसी के फ़ोन में कुछ पर्सनल फोटोज होते हैं तो किसी के फ़ोन में कुछ ज़रूरी इनफ़ोर्मेशन और आजकल के लोग एक दुसरे के मोबाइल्स को चेक करने के लिए तरह तरह के तरीके अपनाते हैं और कंपनियां भी इस मुद्दे को लेकर काफी सीरियस है की कैसे उनके यूज़र्स की प्राइवेसी को सेफ रखा जाये जिसकी वजह से अभी कुछ समय पहले फिंगरप्रिंट लॉक,वौइस् लॉक और हाल ही में सबसे दमदार कंपनियों में से एक एप्पल ने iphone X फेस लॉक फीचर निकाला है| गर आपके फोन में ऐसी हाईटेक फिचेर्स है तो आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है लेकिन अगर नहीं है तो?आज का यह पोस्ट मैं इसी विषय पे लिख रहा हूँ ताकि आपकी प्राइवेसी बची रह सके|

इसका सबसे सरल रास्ता है calculator file hider कुछ लोग शायद यह नाम पहली बार सुन रहे होंगे लेकिन मैं आपको बता देना चाहता हूँ की आपकी फॅमिली या दोस्त ये सोच भी नहीं सकते की आपकी फाइल्स एक नकली calculator में छुपी है और इसमें पासवर्ड डाला जाता है जो केवल आपको पता होगा| यह बात खास रूप से याद रखें की आपको जबतक इस एप्प को पूरी तरह चलाना  नही आ जाता तबतक आप अपनी इम्पोर्टेन्ट फाइल्स को इसमें हाईड न करें और कोई ऐसा पासवर्ड डालिए जो आप भूल न सकें चाहे वो आपका बर्थ डेट  या आपका मोबाइल नंबर हो| अगर आप पासवर्ड भूल  भी जाते हैं तो calculator में जाके 123456789+987654321 करें  जैसे ही आप प्लस बटन में क्लिक करेंगे वैसे ही आप रिकवरी मोड में चले जायेंगे जहा से आपको अपने पासवर्ड को रिकवर करने में सहायता मिलेगी  यह बात ध्यान रखें की आप इसमें केवल अपनी फाइल्स को ही हाईड कर सकेंगे वैसे तो आप एप्स को भी हाईड-अनहाईड कर सकते  हैं लेकिन इसके लिए आपको रूट करने की आवश्यकता
होगी और यदि आपका फ़ोन rooted है तो आपको इस calculator को परमिशन allow करना होगा आप चाहे तो इस एप्लीकेशन का रिव्यु और यूज़र्स के कमेंट भी पढ़ सकते है जिससे आपको अच्छी और बुरी चीजों के बारे में पता चल जायेगा कुछ यूज़र्स के लिए यह एप्प काफी अच्छा है तो कुछ के लिए बिलकुल कचरा है|खैर यह आपके ऊपर निर्भर करता है की आप इस एप्प का कैसे इस्तेमाल करते हैं|

आपको यह पोस्ट कैसा लगा?उम्मीद है की आपको पसंद आया होगा कमेट कर बताने का कष्ट करें और समय निकलकर हमारे youtube चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करें ताकि आपको नयी अपडेट्स  मिलती रहे|
अपना बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ व् मंगलमय हो मिलते हैं अगली  पोस्ट पर|  


    

Comments

Popular posts from this blog

क्या है टेलीग्राम?कैसे करें इस्तेमाल?What is telegram and how to use it?

किसी भी पेड एप्प को फ्री में कैसे डाउनलोड करते हैं?How to download paid apps for free?