youtube के लिए फ्री mp3 कहाँ से लें?



नमस्कार दोस्तों BS TECH WORLDS में आपका स्वागत हैं और आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की किस तरह  और कहाँ से फ्री में youtube के लिए MP3  यानी ऑडियो file कैसे डाउनलोड करें?

नए youtubers के लिए सबसे मुस्किल काम होता हैं की फ्री में MP3  फाइल ढूँढना लेकिन चिंता करने की कोई जरुरत नहीं हैं यह काफी आसान हैं तो चलिए अब शुरू करते हैं|

वैसे तो आपको इन्टरनेट में बहुत सारी साइट्स मिलेंगी लेकिन आज हम सबसे बेस्ट साईट की बात करने वाले हैं उस साईट का नाम है NCS आप मेसे बहुत से लोगों इसका नाम सुना होगा क्योकि यह सबसे ज्यादा उपयोग में लेन वाला वेबसाइट है जो की बिलकुल मुफ्त है| इसके कई गानों को काफी पसंद किया जाता हैं जैसे की ELEKTROMANIA,ALAN WALKER ये सभी गाने NCS में उपलब्ध है आप NCS में आने वाली नयी सोंग्स को NCS के YOUTUBE CHANNEL में भी सुन सकते हो लेकिन इसकी कुछ शर्तें नही होती हैं जिसे आपको ध्यान में रखना चाहिए आप NCS के सभी गानों को फ्री में यूज़ तो कर सकते हैं लेकिन अपने विडियो के डिस्क्रिप्शन में आपको गानें का नाम सिंगर या आर्टिस्ट का नाम और NCS के वेबसाइट और चैनल का link अपने डिस्क्रिप्शन में डालना होता है इसका सिर्फ यही एक मुख्य नियम है| उसके बाद आप मनचाही सोंग अपनी विडियो में यूज़ क्र सकते हैं बिना किसी कॉपीराइट क्लेम के| क्योकि इसका नाम ही NCS यानि  NO COPYRIGHT SOUNDS यानि की कभी भी आपके ऊपर कॉपीराइट क्लेम नही हो सकता|

NCS OFFICIAL SITE

NCS YOUTUBE CHANNEL


यहां पर आपको एक से बढकर एक अच्छे सोंग्स मिल जायेंगे  लेकिन आपको फिर याद दिला दूँ की आपको आर्टिस्ट का नाम जो विडियो के डिस्क्रिप्शन में होता है उसे कॉपी करके अपने विडियो में डालना होता हैं|

कृपया कमेंट करके हमें बताएं की आपको यह पोस्ट कैसा लगा?
अपना बहुमूल्य समय देने के लिए आपका धन्यवाद अपने मित्रों के साथ शेयर करना न भूलें|
मिलते हैं अगली पोस्ट पर धन्यवाद|

BS WORLDS को फॉलो करें-
 Facebook

Comments

Popular posts from this blog

क्या है टेलीग्राम?कैसे करें इस्तेमाल?What is telegram and how to use it?

किसी भी पेड एप्प को फ्री में कैसे डाउनलोड करते हैं?How to download paid apps for free?