इस तरह से करें अपने मोबाइल का स्क्रीन रिकॉर्ड बिना रूट के|




आजकल लोग तरह तरह के काम करते रहते हैं कोई स्क्रीन रिकॉर्ड करके youtube में वीडियोस अपलोड करना चाहत है तो कोई सिर्फ टाइम पास के लिए स्क्रीन रिकॉर्ड करना चाहते हैं खैर कारण कोई भी हो तो चलिए अब हम शुरू करते हैं|



  • mobizen एंड्राइड एप्प

सबसे  शानदार फीचर वाला  रिकॉर्डर है जो काफी लोकप्रिय है इस एप्प को 2016 का बेस्ट एप्स में गिना जाता  हैं| इसमें आपको 1080p यानी की फुल hd में रिकॉर्ड करने की सुविधा है इसकी सबसे ख़ास बात आप इसमें से वॉटरमार्क हटा अकते हैं और वो भी बिना कोई पैसे दिए बिलकुल फ्री और इसे चलने के लिए आपको रूट या दूसरी थर्ड पार्टी चीजों की कोई आवश्यकता नही|
(download here)


  • AZ स्क्रीन रिकॉर्डर 

AZ रिकॉर्डर काफी सुविधाजनक सॉफ्टवेर है यह भी काफी लोकप्रिय रह चूका हैं लेकिन यह APP फ्री नही है आप इसे डाउनलोड क्र सकते हैं स्क्रीन भी रिकॉर्ड क्र सकते हैं लेकिन इसके कुछ फेअतुरेस को एक्सेस करने के लिए आपको प्रीमियम करना होगा यानि की इस एप्प को खरीदना होगा मेरी व्यक्तिगत राय यही है की आप MOBIZEN को ही डाउनलोड करें|
(download here)

  • DU SCREEN RECORDER 

DU का यह सॉफ्टवेर इस्तेमाल में मुफ्त है लेकिन इसमें कुछ ख़ास फीचर नही है खैर इसे भी काफी अच्छी रेटिंग्स मिल चुकी है और लोग इससे काफी खुश भी थे|
(download here)

तो अब हमने यहाँ पर आपको 3 सबसे बेस्ट स्क्रीन रिकॉर्डर के बारे में बताया लेकिन ये सभी स्क्रीन रिकॉर्डर एंड्राइड के बेस्ट स्क्रीन रिकॉर्डर हैं|

आपको यह पोस्ट कैसा लगा कृपया कमेंट कर हमें बताने की कृपा करें उम्मीद है की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा अपना बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद|

BS WORLDS को फॉलो करें-
Facebook
Google+
Twitter
Instagram
Youtube channel

Comments

Popular posts from this blog

क्या है टेलीग्राम?कैसे करें इस्तेमाल?What is telegram and how to use it?

किसी भी पेड एप्प को फ्री में कैसे डाउनलोड करते हैं?How to download paid apps for free?