YOUTUBE के लिए इमेजेस कहाँ से ले?


BS TECH WORLDS 


आजकल youtube में वीडियोस अपलोड करने का जमाना है| हर कोई आजकल youtube में नाम कमाना चाहता है जोकि अछि बात हैं|लेकिन youtube में कुछ नियम भी होते हैं जिनका पालन हर YOUTUBER को करना पड़ता है|और इसी नियम में से एक नियम ये हैं की आप अपने चैनल में या थंबनेल में कोई भी इमेज नही डाल  सकते|यदि आप बिना सोचे समझे कोई भी इमेज इस्तेमाल करते हो तो परिणामस्वरूप आपके चैनल मे कॉपीराइट स्ट्राइक आ सकता है|तो अब प्रश्न यह है की आखिर youtube के लिए इमेजेज कहाँ से लें वो भी फ्री में? वैसे तो कई सारी WEBSITES हमें इमेजेस देती हैं लेकिन उनमे से गिनी चुनी ही फ्री होती हैं लेकिन हम आज आपको फ्री वाला तरीका बताने वाले हैं|







इसका सीधा और सबसे लोकप्रिय रास्ता हैं  पिक्साबेय|पिक्साबेय एक फ्री स्टॉक साईट है जिसमे से आप कोई भी इमेज इस्तेमाल में ले सकते हैं|यह बिलकुल मुफ्त होता है और इसके सभी इमेजेस क्रिएटिव कॉमन यानि की कॉपीराइट फ्री होते हैं अधिकतर youtubers पिक्साबेय का ही इस्तेमाल करते हैं|और पिक्साबेय से इमेज डाउनलोड करना काफी आसान है| आपको सिम्पली https://pixabay.com/ में जाना है और जैसी इमेज आप चाहतेहैं उसका नाम लिखें और किसी भी इमेज में क्लिक करके डाउनलोड के आइकॉन में क्लिक करें लेकिन हाँ कुछ इमेजेज को डाउनलोड करने के लिए आपको signup करना पद सकता है लेकिन चिंतित न हो signup करना फ्री है आप अपने फेसबुक या गूगल अकाउंट के जरिये भी signup कर सकते हैं और यदि आप एक अच्छे फोटोग्राफर भी हैं तो आप भी अपनी फोटोस को पिक्साबेय में अपलोड कर सकते हैं|
तो आजकी जानकारी आपको कैसी लगी? उम्मीद करता हूँ पसंद आई होगी तो इस पोस्ट को कृपया अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उनका ज्ञान भी बढे और किसी भी youtuber को कॉपीराइट जैसी समस्या न झेलनी पड़े|
अपना बहुमूल्य समय देनें के लिए धन्यवाद हमारे चैनल को भी सब्सक्राइब करे जहाँ आपके लिए रोज़ नए और रोचक टेक्निकल वीडियोस डालता हूँ| मिलते हैं मेरे अगले पोस्ट में धन्यवाद|


Comments

Popular posts from this blog

क्या है टेलीग्राम?कैसे करें इस्तेमाल?What is telegram and how to use it?

किसी भी पेड एप्प को फ्री में कैसे डाउनलोड करते हैं?How to download paid apps for free?