अगर चलाना चाहते हैं कंप्यूटर में मोबाइल से इन्टरनेट तो अपनाएं यह तरीका-


कुछ चीज़ें ऐसी होती है जिसे कंप्यूटर में यूज़ करने का अपना अलग आनंद होता है जैसे कंप्यूटर से किसी दोस्त के साथ चैटिंग या कोई दूसरा कार्य| लेकिन ऐसे में हमारे लिए इन्टरनेट एक समस्या हो जाती है हमारे पास यदि wifi जैसे उपकरण मौजूद हो तब तो कोई दिक्कत नही लेकिन यदि न हो तो? तब भी आप कंप्यूटर में इन्टरनेट चला सकते है| इसके लिए आपको अपना फोन और एक USB केबल (चार्जर में इस्तेमाल होने वाला केबल ) की आवश्यकता होगी|

1.सबसे पहले आपको अपने फोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करना होगा|


2. उसके बाद अपने फोन की SETTINGS> MOBILE HOTSPOT AND TETHERING> USB TETHERING को इनेबल करना होगा|
BS WORLDS 

BS WORLDS


3.याद रहे आपका डाटा कनेक्शन ऑन रहे|


4.अब आप कही भी बिना WIFI या DONGLE के बिना सिर्फ अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके इन्टरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं| कहीं भी कभी भी|

आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद|
यदि आपको समझ नही आता तो आप हमारा youtube विडियो यहां से देख सकते हैं|

शेयर अवश्य करे और सब्सक्राइब करे BS WORLDS चैनल को ताकि आपको लेटेस्ट UPDATES मिलती रहे|
सब्सक्राइब करे हमारा YOUTUBE चैनल

Comments

Popular posts from this blog

क्या है टेलीग्राम?कैसे करें इस्तेमाल?What is telegram and how to use it?

किसी भी पेड एप्प को फ्री में कैसे डाउनलोड करते हैं?How to download paid apps for free?