इस तरह कुछ भी भेज सकते हैं whatsapp में-


whatsapp का नाम तो हम सभी ने सुना है और शायद ही कोई इन्सान हो जो whatsapp के बारे में न जनता हो 



whatsapp काफी बड़ा MASSANGER जोकि आज की तारीख में जोरशोर से चलाया जा रहा है| लेकिन क्या आप जानते है की कई ऐसी भी फाइल्स होती हैं जिन्हें whatsapp में आसानी से नही  भेजा सकता और इन फाइल्स को भेजने के लिए आपको थोड़ी दिमाग लगानी  होती हैं लेकिन आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूँ की कैसे आप भी किसी भी तरह की फाइल्स भेज सकते हैं|


सबसे पहले आपको 2 एप्स डाउनलोड करनी पड़ेगी-

यह बात याद रखें की मैं आपको केवल एप्लीकेशन भेज के बता रहा  हूँ लेकिन आप किसी भी तरह का file भेज सकते हैं इसी तरीके से|

1.सबसे पहले ऊपर दिए हुए दोनों एप्स को अपने फोन में इनस्टॉल करलें|

2.उसके बाद आप जिस भी एप्लीकेशन को भेजना चाहते है app बैकअप and restore का इस्तमाल करके उसका बैकअप बना लें|

3.इसके बाद es file explorer को ओपन करे और उस फोल्डर में जाएँ जहाँ आपने बैकअप बनाया हुआ था|

4.इसके बाद आप जो file भेजना हो उसे रीनेम कर दे यानी की उसका नाम बदल दें जैसे की मैं आपको एप्लीकेशन का उदहारण देता हूँ की मुझे timetune.apk को whatsapp में भेजना है तो मैं .apk को .txt में रीनेम कर  दूंगा यानी की timetune.apk को timetune.txt में change कर दूंगा|    



5.उसके बाद आपको उसे शेयर करना होगा और शेयर विथ whatsapp को सेलेक्ट करें|

6.उसके बाद आपको  जिस व्यक्ति को यह file भेजा है उसको भी यही same ट्रिक अज़मानी होगी यानि की उसे भी es file explorer इनस्टॉल करना होगा और अपने फोन में जाकर whatsapp>media> whatsapp documents में जाना होगा उसके बाद आपको यहाँ timetune.txt मिलेगा use आपको फिरसे रीनेम करना है यानि की timetune.txt को timetune.apk करना है 









बस अब आप किसी भी file को इसी तरह शेयर कर सकते हैं  

यदि आपको यह पोस्ट पसंद आता है तो मुझे बहोत ख़ुशी होगी याद रहे की शेयर करना न भूलें क्योकि ज्ञान बांटने से बढ़ता है|
आपका बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद|
समझ न आने पर आप हमारा YOUTUBE विडियो क्लिक यहाँ करके देख सकते हैं|

मुझे फॉलो करे-

Comments

  1. I just love your article. I do always look over your web site for brand new articles. I am (not very long ago) performing on an associate app game keyboard apk download
    = that's going awing and special because of you

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

क्या है टेलीग्राम?कैसे करें इस्तेमाल?What is telegram and how to use it?

किसी भी पेड एप्प को फ्री में कैसे डाउनलोड करते हैं?How to download paid apps for free?